विधायक, सांगानेर

जयपुर शहर के सबसे युवा मेयर बनने के बाद डॉ. अशोक लाहोटी ने खासकर 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत गुलाबी नगरी की रंगत को निखारने का जो काम किया, उसकी देशभर में जमकर चर्चा हुईं। इस दौरान डॉ. लाहोटी एक युवा, ऊर्जावान व विकासशील पुरुष के रूप में उभरकर सामने आए। वर्ष 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने डॉ. अशोक लाहोटी में भरोसा जताते हुए इन्हें जयपुर शहर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा।

सांगानेर की जनता ने डॉ. लाहोटी पर अपना प्यार और आशीर्वाद लुटाया और रिकॉर्ड 35 हजार मतों से जीताकर राजस्थान विधानसभा में भेजा। डॉ. अशोक लाहोटी जनता के इस अपनत्व को हमेशा अपने जेहन में रखते हुए सांगानेर के हर वार्ड, हर मोहल्ले के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। बतौर विधायक लाहोटी ने राज्य सरकार की नीतिगत, संवैधानिक व धरातलीय कमियों को आंकड़ों व तथ्यों के आधार पर दोषपूर्ण साबित करते हुए एक प्रबल विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया। लाहोटी राजस्थान की सत्ता में विपक्ष में होते हुए भी सांगानेर के संपूर्ण विकास के लिए निरंतर संघर्षशील एवं कार्यरत हैं। डॉ. अशोक लाहोटी की सशक्त, बेबाक और निर्भय छवि को देखते हुए इन्हें राजस्थान विधानसभा के छठे राज्य वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया।


बतौर विधायक रहते किए गए कार्य:-

  • डॉ. लाहोटी ने कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को राशन वितरित किया। इससे दैनिक कामगार वर्ग को भरपेट भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। 
  • सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कोरोना के बीच जरूरतमंदों को सैनिटाइजर किट वितरित किए।   
  • कोविड-19 दौरान डॉ. लाहोटी ने इलाज कराने में असमर्थ, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर ठीक होने तक उनका पूरा खर्चा उठाया। 
  • डॉ. अशोक लाहोटी ने पृथ्वीराज नगर में सीवरेज, पानी, सड़क की समस्या को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया और इन कार्यों के लिए बजट पास करवाया।
     

Stay Connected