महापौर, जयपुर

डॉ. अशोक लाहोटी ने 14 दिसंबर, 2016 को जयपुर शहर का सबसे युवा मेयर बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद वह जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए।

मेयर पद पर रहते हुए युवा जोश के साथ इन्होंने जयपुर नगर निगम में कई ऐसे स्फूर्त एवं क्रांतिकारी कार्य करवाए, जिनकी देश-प्रदेश में हर तरफ सराहना हुईं। डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों से जयपुर ने 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत देश की सभी राजधानियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वच्छता में अपनी एक अलग और नई पहचान बनाईं।

बतौर महापौर करवाए गए कार्य: —

  • बतौर महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने 'डोर टू डोर' कचरा संग्रहण करवाया।
  • इनके कार्यकाल में जयपुर जैसे प्राचीन व भव्य शहर में पहली बार हर घर से कचरा संग्रहण का नवाचारी और क्रांतिकारी कार्य सफलतापूर्वक किया।
  • जयपुर के सक्रिय महापौर की भूमिका में लाहोटी ने स्वच्छता को नियम बनाते हुए शहर की गलियों, सड़कों और सभी दुकानों पर 2 लाख से अधिक स्थानों पर कचरा-पात्र रखवाने का कार्य किया।
  • 'स्वच्छता मिशन' से जुड़ने के लिए बच्चों से लेकर मजदूर सभी को प्रोत्साहित किया। इसके फलस्वरूप स्वच्छता में जयपुर सभी राजधानियों में अव्वल रहा।
  • देश के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति को अभिव्यक्त करने के लिए जयपुर नगर निगम में सभी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाना अनिवार्य करना लाहोटी के कार्यकाल का क्रांतिकारी कदम रहा।

Stay Connected