लाहोटी ने आगे बढ़ाया मोदी जी का स्वच्छता अभियान,
जयपुर शहर को 'स्वच्छता' में मिली एक नई पहचान

डॉ. अशोक लाहोटी

एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा सक्रिय राजनेता व प्रखर वक्ता डॉ. अशोक लाहोटी अपने मिलनसार स्वभाव, कर्मठ कार्यशैली और जनहित में काम के लिए सदैव तत्पर रहने वाले अभिनव व्यक्तित्व के धनी हैं। अपने छात्र जीवन से खुद को समाज के प्रति समर्पित कर राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अशोक लाहोटी वर्तमान में जयपुर शहर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

डॉ. लाहोटी ने अपने मेयर कार्यकाल (2016-18 तक) में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'स्वच्छता अभियान' में अभूतपूर्व कार्य किये, जिसकी बदौलत जयपुर शहर का स्वच्छता में देश के अग्रणी स्वच्छ शहरों में नाम उभरकर सामने आया।

भारतीय जनता पार्टी के ज़मीनी नेता होने की वजह से अशोक लाहोटी की सर्वसमाज व ख़ासकर युवाओं में अच्छी पकड़ है। वर्तमान में राज्य की सत्ता में विपक्षी दल का विधायक होने के बावजूद अब तक के कार्यकाल में डॉ. लाहोटी के द्वारा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य सराहनीय हैं। कोरोना काल में इनका मानव सेवा के प्रति श्रद्धा भाव हर किसी ने देखा है। 

ओर जानें
Ashok Lahoty

छात्र राजनीति

डॉ. अशोक लाहोटी का छात्र जीवन बेहद अनुशासित और उपलब्धियों से भरा रहा है। पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहने के दौरान इन्होंने अनुशासन और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी सीखा और अपने जीवन में अपनाया।

अशोक लाहोटी ने राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष (2000-2001) पद पर रहते जो कार्य करवाए, वो आज भी विश्वविद्यालय के युवा छात्र नेताओं के लिए एक मिसाल है। लाहोटी ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान बड़े स्तर पर सांस्कृतिक, साहित्यिक, रचनात्मक व खेलकूद संबंधी विभिन्न गतिविधियों का सफ़ल संचालन किया।

ओर जानें
Ashok Lahoty Ashok Lahoty
Ashok Lahoty Ashok Lahoty

युवा मोर्चा

अशोक लाहोटी के राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रहते हुए छात्र हित में लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णय व नेतृत्व कौशल को देखते हुए वर्ष 2007 में इन्हें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJYM) राजस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ. अशोक लाहोटी ने सितंबर 2007 से सितंबर 2009 तक इस पद को बखूबी सुशोभित किया।

ओर जानें
Ashok Lahoty Ashok Lahoty
Ashok Lahoty Ashok Lahoty

भाजपा संगठन

डॉ. अशोक लाहोटी को जब भी संगठन ने कोई जिम्मेदारी दी, इन्होंने लक्षित होकर उसे बखूबी निभाकर सुखद परिणाम दिए। इसके परिणाम स्वरूप इन्हें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राजस्थान अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान संगठन ने वर्ष 2008 में जयपुर शहर की सिविल लाईन्स विधानसभा से टिकट देकर पुरस्कृत किया। भाजपा नेतृत्व ने साल 2014 में प्रदेश मंत्री बनाया तथा वर्ष 2016 में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए। भाजपा के टिकट पर जयपुर नगर निगम चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने के बाद 14 दिसंबर, 2016 को डॉ. लाहोटी ने मेयर बनकर जयपुर शहर की कमान संभाली और अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। इसके बाद वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन ने डॉ. अशोक लाहोटी को जयपुर शहर की सांगानेर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। लाहोटी इस विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से हराकर विधानसभा पहुंचे।

ओर जानें
Ashok Lahoty Ashok Lahoty
Ashok Lahoty Ashok Lahoty

महापौर, जयपुर

डॉ. अशोक लाहोटी ने 14 दिसंबर, 2016 को जयपुर शहर महापौर (मेयर) का पद संभाला। इसके साथ ही डॉ. लाहोटी को जयपुर शहर के सबसे युवा महापौर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। बतौर महापौर अशोक लाहोटी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किये, जिसकी बदौलत गुलाबी नगरी जयपुर को स्वच्छता में देशभर में अव्वल शहर के रूप में पुरस्कृत किया गया।

युवा जोश के साथ डॉ. लाहोटी ने जयपुर नगर निगम में कई ऐसे स्फूर्त एवं क्रांतिकारी कार्य करवाए, जिनकी देश-प्रदेश में हर तरफ़ सराहना हुईं। बतौर महापौर डॉ. लाहोटी ने 'डोर टू डोर' कचरा संग्रहण करवाया। साथ ही बाजार में दुकानों और मॉल्स के बाहर डस्टबिन (कचरे का डिब्बा) अनिवार्य किया, जिससे बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता कायम रहें। अशोक लाहोटी ने 'स्वच्छता मिशन' से जुड़ने के लिए बच्चों से लेकर मजदूर सभी को प्रोत्साहित किया। इनके प्रयासों से ही राजधानी जयपुर ने 'स्वच्छता अभियान' में देश की सभी राजधानियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी एक नई और अलग पहचान बनाईं।

ओर जानें
Ashok Lahoty Ashok Lahoty
Ashok Lahoty Ashok Lahoty

विधायक, सांगानेर

जयपुर शहर के सबसे युवा मेयर बनने की उपलब्धि के बाद डॉ. अशोक लाहोटी ने विशेषकर 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत गुलाबी नगरी की रंगत को निखारने का जो काम किया, उसकी देशभर में जमकर चर्चा हुई थी। इस दौरान डॉ. लाहोटी एक युवा, ऊर्जावान व विकासशील पुरुष के रूप में उभरकर सामने आए। वर्ष 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने डॉ. अशोक लाहोटी में भरोसा जताते हुए इन्हें जयपुर शहर की सांगानेर विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सांगानेर की देवतुल्य जनता ने डॉ. अशोक लाहोटी पर अपना प्यार व आशीर्वाद लुटाया, जिसकी बदौलत वह 35,000 से अधिक मतों से प्रचंड जीत दर्ज कर पहली बार राजस्थान विधानसभा पहुंचे। डॉ. लाहोटी जनता के इस अपनत्व को हमेशा अपने मन और दिमाग में रखते हुए सांगानेर के हर वार्ड, हर मोहल्ले के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

बतौर सांगानेर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने अपने पहले ही कार्यकाल में जिस तरह से सक्रिय होकर जनहित और लोक कल्याण से जुड़े सैकड़ों मुद्दे राजस्थान विधानसभा और संबंधित अथॉरिटी के समक्ष उठाए हैं, जिसकी बदौलत वह आमजन के बीच एक प्रखर व विकासपुरुष की छवि रखते हैं। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने बात हो या लोक मुद्दों को लेकर कार्यशैली, इनकी सक्रियता की चर्चा पूरे राज्य में है। डॉ. लाहोटी वर्तमान राजस्थान की सत्ता में विपक्ष में होकर भी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में चहुंओर विकास के लक्ष्य के लिए निरंतर कार्यरत एवं संघर्षशील हैं।

ओर जानें
Ashok Lahoty Ashok Lahoty
Ashok Lahoty Ashok Lahoty

खबरों में view all

राष्ट्रदूत जयपुर न्यूज पेपर

25/04/2023

राजस्थान पत्रिका जयपुर न्यूज पेपर

23/04/2023

दैनिक भास्कर जयपुर न्यूज पेपर

10/05/2023

Stay Connected